Thursday 1 December 2011

अच्छी श्रेणी के लिए सम्पूर्ण सेवा रिकार्ड जांचा जाना चाहिए

केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण में अश्विनी कुमार दास बनाम भारत संघ (2005 (2) एसएलजे 219) में कहा है कि यदि एक अधिकारी को प्रमुख रूप से अच्छी श्रेणी दी जाती है तो उसका सम्पूर्ण सेवा अभिलेख जांचा जाना चाहिए। यह देखने के लिए की इस प्रकार का श्रेणीकरण किसी के द्वारा इस आधार पर प्रश्नास्पद नहीं किया जावे कि उसका बहुत अधिक अच्छा सेवाभिलेख नहीं था। यदि इस प्रकार महत्वपूर्ण अच्छा श्रेणीकृत अधिकारी इस प्रकार की कड़ी जांच से गुजारा जावे तो यह सार्वजनिक स्वीकार्यतया को बढ़ायेगा तथा टकराव एवं मुकदमेबाजी को घटायेगा। हम प्रत्यर्थियों को निर्देष देते हैं कि विचारण क्षेत्र में कुछ अधिकारियों के विरूद्ध पारित दण्डादेषों पर विचार करे और उपरोक्त के मद्देनजर वर्श 2002 के लिए पदोन्नति हेतु नयी सूची तैयार करें। यह प्रक्रिया इस आदेष प्राप्ति के 120 दिन के भीतर पूर्ण की जायेगी। परिणामस्वरूप आदेष दिनांक 06.02.2004 द्वारा पदोन्नत किये गये अधिकारियों की पदोन्नति निरस्त की जाती है।

No comments:

Post a Comment