Thursday 3 November 2011

अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही सामाजिक स्थिरता और व्यवस्था की आवश्यकता है

सुप्रीम कोर्ट ने बिहार राज्य बनाम श्री राजेन्द्र अग्रवाल (1996 क्रि.ला.ज. 1372) में कहा है कि सामाजिक स्थिरता और व्यवस्था की आवश्यकता है कि अपराधी के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। जैसे कि यह सम्पूर्ण समाज के विरूद्ध अपराध है। यह आधारभूत सिद्धान्त जिसे अन्तनिर्हित शक्ति का प्रयोग करने से पहले ध्यान रखा जाना चाहिये।
सुप्रीम कोर्ट ने बंटी उर्फ गुड्डू बनाम मध्यप्रदेश  राज्य (एआईआर 2004 सु.को. 261) में कहा है कि अब समय आ गया है कि न्यायालयों में जो कि कार्यभार से भरे पड़े हैं का कार्यभार न्याय हेतुक को बिगाड़े बिना कम किया जाना चाहिये ।

No comments:

Post a Comment