Wednesday 4 January 2012

व्यक्तिगत सूचनाएँ

केंद्रीय सूचना आयोग ने प्रकरण सी आई सी/डब्ल्यू बी/ए/2007/00064:सुरेंद्र कुमार बनाम सेन्ट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरट्री  के निर्णय में कहा है कि  जाति या वर्ग, राजनैतिक विचार, धार्मिक आस्था या अन्य विश्वास ,व्यापार  संघ की सदस्यता, शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति, उसका कामी जीवन, उसके द्वारा किया गया या  द्वारा किया गया आरोपित अपराध, उसके द्वारा किया गया या  द्वारा किया गया आरोपित अपराध के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही  सूचनाएँ व्यक्तिगत हैं| जन सूचना अधिकारी के अनुसार वांछित सूचनाएँ गोपनीय के रूप में वर्गीकृत नहीं हैं न ही छुट्टी  का रजिस्टर गोपनीय है| इसलिए |धारा 11(1) के प्रावधान लागू नहीं होंगे | अपील अनुमत की गयी|

No comments:

Post a Comment